Mirzapur: मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भईया की पत्नी बीना त्रिपाठी तो आप लोगों को याद ही होंगी। बीना त्रिपाठी मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रसिद्ध कैरेक्टर्स में से एक हैं।
बीना त्रिपाठी ने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर अपनी superhit वेब सीरीज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट को अपने Instagram Account पर साझा किया हैं।
रसिका दुग्गल ने एक अपडेट में बताया कि ये मिर्जापुर 3 वेब सीरीज को डबिंग करना शुरू कर दिया है। बीना त्रिपाठी मिर्जापुर वेब सीरीज के 3 सीजन में अपने पहले वाली किरदार को निभाएंगी।
बीना त्रिपाठी को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला है। रसिका दुग्गल ने कालीन भईया की पत्नी बीना त्रिपाठी की जटिल चरित्र को चित्रित किया है।
मिर्जापुर सीजन 2 ने दर्शकों से जमकर तारीफ बटोरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 का शूटिंग अभी कुछ महीनों पहले पूरा हुआ है।
Mirzapur Beena Tripathi Gave Latest Updat
रसिका दुग्गल द्वारा मिर्जापुर 3 की डबिंग की जा रही है। अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रसिका दुग्गल ने स्टूडियो की एक तस्वीर शेयर की हैं।
और तस्वीर के कैप्शन में बताया कि “तैयार रहिएगा” मिर्जापुर सीजन 3 की डबिंग शुरू हो चुकी है।
रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीजन 3 के अलावा ऐसे ढेर सारे सीरीज में काम किया है।
जिसमें ब्लैक कॉमेडी, स्पोर्ट्स, ड्रामा स्पाइक, थ्रिलर लॉर्ड कर्जन की हवेली, ड्रामेडी लिटिल थॉमस और कॉमेडी फेरी कॉक शामिल हैं।
इसके साथ ही साथ एक बार फिर “डेल्ही क्राइम” के 3rd Season में नीति सिंह के किरदार में नजर आएंगी।