JSSC 2023 New Vacancy: जेएसएससी ने झारखंड मैट्रिक स्तर पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन को जून में ही जारी करा दिया था और 4 जुलाई 2023 से उसका ऑनलाइन आवेदन शुरू भी हो गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी जाकर अब अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बताया गया है एवं आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है।
उद्योग विभाग, झारखण्ड, राँची के अन्तर्गत कीटपालक एवं समकक्ष, कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद की रिक्तियों के विरूद्ध झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक- 04.07.2023 से दिनांक- 03.08.2023 की मध्य रात्रि तक किये जाएंगे।
New JSSC Vacancy 2023: Overview
🏛️Name of Organization | Jharkhand Staff Selection Commission |
👨🎓Category | Latest news |
🧾Article | JSSC Matric Level Vacancy 2023 [ Apply Now ] |
🔢Number of Vacancy | 455 Posts |
🟢Apply Start Date | 4th July 2023 |
🔴Apply End Date | 3rd August 2023 |
🕸️Official Website | https://www.jssc.nic.in/ |
JSSC 2023 New Vacancy
अभ्यर्थी के विवरण में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता के निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन दे पाएंगे। आवेदन करने के लिए आप लोग आयोग वेबसाईट www.jssc.nic.in पर जाकर लॉग-इन करके सबमिट कर सकते हैं।
दिनांक 05/08/2023 के रात्रि 12:00 बजे तक परीक्षा शुल्क भुगतान करने एवं फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर के आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक – 07/08/2023 की रात्रि 12:00 बजे तक लिंक उपलब्ध रहेगा। दिनांक- 09/08/2023 से दिनांक –
11/08/2023 के रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी के नाम के साथ, जन्म तिथि, एवं ई-मेल आई.डी, और मोबाईल नम्बर को छोड़कर किसी भी गलत प्रविष्टि को सही करने के लिए फिर से लिंक उपलब्ध करायी जायेगी ।
New JSSC Vacancy 2023: Links
Apply Link And More Details | Click Here |
Home Page | Click Here |