Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Discord Meaning In Hindi? | Discord Ka Matlab Kya Hota Hai? [2023]

Discord Meaning in hindi:- दोस्तों आज के इस टेक्निकल दुनिया में आए दिन मोबाइलों पर इंटरनेट के माध्यम से एक नया प्लेटफार्म देखने को मिलता है जिसे हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं।

ऐसे ही एक प्लेटफार्म है जिसका नाम Discord है तो अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे आखिर Discord kya hai (Discord meaning in hindi) और Discord का इस्तेमाल कैसे करें। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको डिस्ककोड से जुड़ी सभी विशेष जानकारियों को बताएंगे

अभी आप भी Discord account बनाना चाहते हैं या discord के फीचर के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है

Discord Meaning in Hindi
Discord Meaning in Hindi
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Discord क्या है | Discord Meaning in Hindi?

Discord ऐप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तरह ही काम करता है इसके जरिए आप अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहते हैं तथा उनसे बात कर सकते हैं

अन्य प्लेटफार्म की तुलना में Discord के कई अनेक फीचर होते हैं जो उसे सभी प्लेटफार्म से अलग बनाता है

जैसे:- आप WhatsApp के जरिए लोगों से वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, और लाइव स्ट्रीम से जुड़े रहते हैं ठीक उसी तरह आप Discord के जरिए लोगों से जुड़े रह सकते हैं

Discord Server क्या है? | Discord Server in Hindi?

Discord Server उसे कहते हैं जहां आप Discord पर कोई ग्रुप या चैनल बनाकर बहुत सारे लोगों के जरिए जुड़े रह सकते हैं।

Discord कैसे ज्वाइन करें? | How to Join Discord?

आगे आपने हमारे पोस्ट के माध्यम से जाना आखिर Discord kya hai और अन्य प्लेटफार्म के मुताबिक Discord कैसे काम करता है और अब चलीए आगे जानते हैं discord ज्वाइन करने का तरीका क्या है?

यदि आप भी सोच रहे हैं Discord पर के बारे में तो आप सभी एक सवाल जरूर होगा (How To Join Discord) Discord से कैसे जुड़ा जाए?

Discord पर कैसे जुड़े? | How To Join Discord?

Discord से जुड़ने के लिए मैंने आपके सुविधा के लिए नीचे उसे स्टेप बाय स्टेप बताएं जिसे आप इसे अच्छे से समझ सके और डेक्सटॉप से जुड़ सके

  1. Discord से जुड़ने के लिए पहले आपको Discord के वेबसाइट पर जाना होगा।
  1. फिर आपको अपना एक अकाउंट Create करना होगा।
  1. अकाउंट Create करने के बाद आपको वहां पर अपना Username, Password, Date Of Birth, Email डालना है।

 इन स्टेप को बारी-बारी से फॉलो करने पर Discord पर आपका खुद का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

Discord Server को कैसे Join करें? | Discord Server Ko Kaise Join Kare?

यदि आप अपने दोस्त या अन्य रिश्तेदार के Discord Server को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके दोस्त या रिश्तेदार के invite लिंक होना बहुत महत्वपूर्ण है।

आप टेलीग्राम को जानते ही होंगे जैसे टेलीग्राम पर आपका कोई प्राइवेट ग्रुप या चैनल होता है जिसमें एक लिंक होता है जिसे आप के अलावा कोई ज्वाइन नहीं कर सकता ठीक उसी तरह Discord Server पर भी होता है जिस पर आप के अलावा कोई और ज्वाइन नहीं कर सकता।

इसलिए ज्यादातर Celebrity या YouTuber अपना Discord का लिंक सबके साथ शेयर करना पसंद करते हैं।

यदि आपके Discord Account पहले से ही बना हुआ है तो आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते हैं वैसे ही Server से जुड़ जाते हैं।

अगर आपके पास अपना Discord अकाउंट नहीं है तो कोई बात नहीं वहां आपको एक नया अकाउंट बनाने का ऑप्शन आने लगेगा, जहां से आप अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि बिना Discord अकाउंट के आप किसी के Discord Server को ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।

Discord Server कैसे बनाएं? | Discord Server Kaise Banaye?

Discord Meaning in Hindi :- अगर आप Discord Account बनाना चाहते हैं तो आप Discord Server को भी आसानी से बना सकते हैं तो चलिए थोड़ा सा Discord सर्वर कैसे बनाएं इसे समझते हैं।

  • पहले आप Play Store से Discord App को डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद आप Discord App के वेबसाइट को ओपन करें।
  • अगर आपका Discord पर अपना अकाउंट है तो उसे Log in करे अगर नहीं तो एक नया अकाउंट बना ले।
  • फिर लेफ्ट साइड में एक Server सिलेक्शन Column में + के आइकन पर क्लिक करें।
  • लास्ट में आपको Create सर्वर पर क्लिक करके वहां अपना नाम और फोटो को डाल देना है।

इसके बाद आपका डिस्कॉर्ड सरवर बनकर तैयार हो जाएगा।

Discord पर Music कैसे सुने? | Discord Par Music Kaise Sune?

Discord पर कई Bots होते हैं उन्हीं में से एक Music Bot भी होता है जिससे आप Discord पर म्यूजिक सुन सकते हैं।

अगर आप लोगों को उन सभी में से कोई भी Bot अच्छा लगता है तो आप उसे भी Add करके उसका आनंद ले सकते हैं।

Discord Bots क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Discord Bots को समझने से पहले आप सभी के लिए जरूरी है Bots को समझना Bots क्या होता है।

Bots एक तरह का वर्चुअल रोबोट होता है जो कि कंप्यूटर की मदद से हमारे कामों को पूरा करता है।

यदि आप टेलीग्राम का यूज करते हैं तो आपने वहां पर बहुत सारे Bots को देखा होगा, ठीक उसी के समान Discord पर भी Bots का इस्तेमाल होता है जैसे-: Memes Bots, Welcome bots, Music bots आदि

इन सभी bots का यूज़ आप अपने मुताबिक कर सकते हैं।

Discord Server पर Bots कैसे लगाया जाता है?

Discord Server per bots को जोड़ने के लिए आप लोगों को अपना discord अकाउंट को लॉगिन करके वहां पर आप जैसा वोट्स जुड़ना चाहते हैं उसे खोजें और उसको अपने discord Server पर invite कर देंगे

Discord Se Paise Kaise Kamaye? | Discord से पैसे कैसे कमाए?

वर्तमान समय में सभी लोग इंटरनेट की मदद से किसी ने किसी प्लेटफार्म से पैसा कमा रहे हैं जिससे बहुत लोग सोच रहे हैं क्या Discord Server पर पैसे कमाया जा सकता है

यहां पर हम आपको बता दें Discord एक गेमिंग का प्लेटफार्म है जहां पैसे कमाने हेतु कोई अलग से फीचर उपलब्ध नहीं है इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस से कैसे पैसे कमा सकते हैं

यह भी पढ़ो :-

Discord Meaning in Hindi निष्कर्ष -:

इस पोस्ट में मैंने आपको Discord meaning in Hindi, discord app क्या है, discord Server, discord Server इस्तेमाल कैसे करें तथा discord से पैसा कैसे कमाया जाए। इन सभी चीजों को पूरा विस्तार से बताया है मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से तमाम सवालों का जवाब मिल गया होगा धन्यवाद……!

Discord meaning in hindi से संबंधित FAQs :-

Q. Discord meaning in hindi?

Discord ऐप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

Q. Discord meaning in English?

Discord meaning in English disagreement or argument

Leave a Comment