Bihar Police Government Jobs 2023 : नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इन तिथि से करें आवेदन, जाने इग्ज़ैम पैटर्न – पूरी जानकारी

Bihar Police Government Jobs: प्रिय छात्रों बिहार पुलिस में Nitish Government एक बंपर बहाली करने जा रही है। Nitish Cabinet में दिन मंगलवार को कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी हैं। इसमें पुलिस कर्मियों के लिए कुल 75443 पदों की बहाली के लिए मुहर लगी है बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सीधी नियुक्ति के 48447 पद तथा द्वितीय चरण में 19288 पद।  कुल मिलाकर 67735 पदों की स्वीकृति दी गई है।

Bihar Police Government Jobs
Bihar Police Government Jobs

इसके अलावा डायल 112 के पहले चरण के लिए पुलिस एवं गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों पर सृजन की स्वीकृति दी गई है। इस तरह मंगलवार को हुई नीतीश Nitish Cabinet में डायल 112 मिलाकर 75443 नए पदों की स्वीकृति दी है।

बेंच और डेस्क के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति –

Nitish Cabinet के अन्य बड़े फैसलों में एक और बड़ा निर्णय लिया गया है। 2803 प्रारंभिक विद्यालयों में बेंच और डेस्क के लिए Nitish Cabinet की तरफ से ₹50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। परसा, सोनपुर, पूर्णिया, बनमनखी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, दानापुर और बिहटा के निबंधन कार्यालय का पुननिर्धारण करने का निर्णय कैबिनेट ने लिया है।

ALSO READ :-

कैबिनेट में लिए गए कई और फैसले –

पटना के तारामंडल में ऑप्टिकल टेलीस्कोप के लिए 36 करोड़ 13 लाख 20 हजार रुपये, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से खगोल विज्ञान तथा अंतरिक्ष विज्ञान निर्माण की स्वीकृति दी है। 

 Nitish Cabinet में बिहार वित्त एवं आर्थिक नीति केंद्र का नाम बदल दिया गया है। अब उसके स्थान पर बिहार लोक वित्त एवं नीति संस्थान नाम रख दिया गया है। बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक बदलकर – फाइनेंस एंड पॉलिसी कर दिया गया है।

Bihar Police Government Jobs Important Links

Official Website Click Here
Latest NewsClick Here
Telegram GroupClick Here
Direct LinkClick Here

Bihar Police Government Jobs निष्कर्ष :-

Bihar Police Government Jobs :- दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी सही लगी होगी, यदि आपको यह Bihar Police Government Jobs जानकारी सही लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।